Business

header ads

बाड़मेर विधायक ने की मास्क वितरण की शुरुआत, 10 हजार मास्कों का किया वितरण

शाहिद हुसैन...
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं सभापति दीपक माली ने बाड़मेर शहर में वृहत स्तर पर मास्क वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक जैन ने बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों को मास्क वितरण कर शहर के हर घर में मास्क पहुंचाने का आग्रह किया।

इस दौरान विधायक जैन ने 10 हजार मास्कों का वितरण कर शहर में मास्क वितरण की शुरुआत की। विधायक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहने ताकि संक्रमण आगे से आगे नहीं फैले इस हेतु हम सभी का कर्तव्य है कि हम घरों में रहकर भी मास्क पहने। इसलिए हमने भामाशाहों के सहयोग से बाड़मेर शहर एवं ग्रामीण में 1 लाख मास्क वितरण करने का लक्ष्य तय किया है जिसकी शुरुआत आज 10 हजार मास्क वितरण करके की है।

विधायक जैन ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सभी घरों में रहे और कोरोना के संक्रमण से बचे। हम सभी का प्रयास है कि संकट के इन दिनों में कोई भूखा नहीं रहे। इस हेतु भोजन किट, भोजन सामग्री का वितरण किया जाये। हमारा सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि जरूरतमंद को इसका फायदा मिले।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack