जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है। इसी क्रम में जयपुर के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये इसके लिए किशनपोल के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं।
बता दें कि मानव सेवा संस्था के तत्वावधान में गुंजन वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष रंगेश्वर महादेव सेवा समिति जयपुर, समाज सेवी सुनील अग्रवाल सहित अन्य समाजसेवियों के सहयोग से प्रतिदिन 3500 भोजन के पैकेट एवं पक्षियों को ज्वार, बंदरों को केले और श्वानों को बिस्कुट वितरण का कार्य जारी है।
इस संकट की घड़ी में आमजन की मदद करने पर इन भाजपा कार्यकर्ताओं का जयपुर सांसद रामचरण बोहरा एवं भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने हौसला बढ़ाया।
0 Comments