नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सभी को बुनियादी ज़रूरतें मुहैया कराने के लिए उपराज्यपाल आरके माथुर ने लेह में अंत्योदय लाभार्थियों और प्रवासी मजदूरों को मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया।
इसके तहत लद्दाख में काम कर रहे डोडा जिले के अंत्योदय लाभार्थियों और प्रवासी मजदूरों को मास्क बाँटे गए। उपराज्यपाल राहत कोष के ज़रिए 30 हजार से अधिक अंत्योदय लाभार्थियों और लद्दाख में काम करने वाले 14 हजार प्रवासी मजदूरों को मास्क देने का लक्ष्य है।
इस दौरान उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील का समर्थन किया और कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल ज़रूरी है। यहां प्रशासन ने लद्दाख के बाहर इलाज कराने वाले 5 जरूरतमंद मरीजों को एलजी फंड से 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी फैसला किया है।
0 Comments