Business

header ads

रमजान में मक्का-मदीना की मस्जिदों में नहीं होगी नमाज, सऊदी प्रशासन ने कोरोना के चलते लगाई रोक

देवेंद्र शर्मा...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन घोषित है ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। इसी बीच सऊदी प्रशासन ने लोगों को इस संक्रमण से बचाने हेतू अहम फैसला लिया है।बता दें कि सऊदी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रमजान महीने में मक्का-मदीना की मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है।

जानकारी के अनुसार इन दोनों मस्जिदों के अध्यक्ष जनरल शेख डॉ. अब्दुल रहमान बिन अब्दुलअजीज अल सुदैस ने ट्वीट कर बताया कि मक्का की मस्जिद अल-हराम और अल मस्जिद अल-नबावी में रमजान के दौरान लाउड स्पीकर पर अजान होगी, लेकिन इन मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने 19 मार्च से ही देश की मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगाई हुई है।

तो वहीं सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्ला अल-शेख ने लोगों से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी के मद्देनजर अगले हफ्ते से शुरू होने वाले रमजान के महीने में 'तरावीह' की नमाज के साथ ही ईद की नमाज को भी घर पर ही पढ़ें ताकि सऊदी में वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack