जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदेशवासियों एवं स्वास्थ्य से जुड़े सभी चिकित्साकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि समूचा विश्व कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी से लड़ने में सबसे अगली पंक्ति में खड़ी नर्सेज और अन्य हेल्थ वर्कर्स के लिए इस दिन को समर्पित किया है।
मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम के अनुरूप इस वर्ष नर्सिंग एवं मिडवाइफ कर्मियों को सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि हर जगह और सभी लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।
0 Comments