पाली। पूर्व उप मुख्य सचेतक एवं सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने पाली जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर करीब 1 हजार सैनेटाइजर एवं 5 हजार मास्क का वितरण किया।
बता दें कि राठौड़ ने सोजत तहसील के धाकड़ी, बागावास,बोयल बासना, अटपड़ा में मजदूर वर्ग को खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्हें सुरक्षित रहने की हिदायत दी। वहीं राठौड़ ने गुंदोज, खोड़, चांगवा, खरोकड़ा, चाचोड़ी, मॉडल, ढोला, सांडेराव, हिंगोला, सुमेरपुर नगर सहित अन्य में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम पंचायत में कोरोना की ड्यूटी में लगे कार्मिकों सहित पुलिस के जवानों को सैनेटाइजर एवं मास्क दिये और उनका आभार जताया।
राठौड़ ने पाली तहसील के जवडि़या, भाटों की ढाणी, रूपावास, दयालपुरा, भावरी, डरी, भावनगर, सुन्देलाव, चाणोद, गिरवर, गुड़ा एंदला, एण्दला वास, हेमावास, सोनाइ मांझी, सोडावास में ग्राम पंचायत में कार्मिकों से मिलकर कोविड19 से बचाव के लिये सरकार की तैयारियों के साथ ही उनके स्तर से भी पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
0 Comments