देवेंद्र शर्मा...
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना आपदा के मुद्दे पर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक बार फिर से आवाज उठाई है। देश की तमाम जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों को निजी सुरक्षा के उपकरण की कमी को देखते उन्होंने सरकार से मार्मिक अपील की है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि जब जंग होती है तब सारा देश एकजुट होकर अपने सिपाहियों के साथ खड़ा होता है। इस समय कोरोना वायरस महामारी की जंग को रोकने के लिये हमारे साथ डॉक्टर, नर्स व अस्पताल में काम करने वाले टैक्निशियन और तमाम कर्मचारी हमारे सिपाही हैं क्योंकि यह अपनी जान पर खेलकर हमारे लिये लड़ रहे हैं उनका साथ देना हम सब का कर्तव्य है।
प्रियंका गांधी ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इन्हें हर तरह की मदद और सुविधाएं मिलना चाहिये और इस संकट की घड़ी में इनको सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। देश के हित और देश की सुरक्षा के लिये इसे पूरी तरह से निभाया जाये।
प्रियंका गांधी ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इन्हें हर तरह की मदद और सुविधाएं मिलना चाहिये और इस संकट की घड़ी में इनको सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। देश के हित और देश की सुरक्षा के लिये इसे पूरी तरह से निभाया जाये।
0 Comments