Business

header ads

प्रधान ने उपजिलाधिकारी को सौंपा चेक: लॉकडाउन में जरूरतमंदों को मिलेगी मदद


माधौगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश को किये गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में हर कोई आगे बढ़कर हर सम्भव प्रयास कर रहा है। शासन और प्रशासन की अपील पर अब तक जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी संस्थानों द्वारा जन सहयोग करके जरूरतमंदों को सामान की आपूर्ति की हर समस्या के निदान के लिए कुछ न कुछ सहायता आपदा कोषों में दे चुके हैं। इसी कड़ी में सुरपतिपुरा प्रधान ने 5100 रुपये का चेक उपजिलाधिकारी को सौंपा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को उपजिलाधिकारी माधोगढ़ सालिगराम को सुरपतिपुरा प्रधान नृपेन्द्र सिंह राजावत ने अपने बचत खाता से 5100 रुपये का चेक देते हुए कहा कि यह सहायता राशि प्रधानमंत्री आपदा कोष में जमा करने के लिए दी जा रही है। उन्होंने यह राशि अपनी छोटो छोटी बचत करके बचत खाता के चेक के माध्यम से दी है। इस समय देश कोरोना संकट से परेशान है उनकी इस छोटी से राशि से कोरोना सुरक्षा उपकरण एवं गरीबों की कुछ मदद करने में सहायता प्रदान करेगी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack