Business

header ads

राहत सामग्री पैकेट में कम मिली सामग्री, शिकायत के बाद मिला पूरा सामान


ब्यावर। कोरोना संक्रमण के दौरान चल रहे लॉकडाउन के तहत जरूरतमंदों को विधायक कोष से राहत के रूप में खाद्य सामग्री का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। वर्तमान में जवाजा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राहत सामग्री वितरित की जा रही है। शाहपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे थे। ग्राम सेवक प्रदीप गर्ग तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जरूरतमंदों को पैकेट दिए जा रहे थे।

इसी बीच गांव की ही एक महिला को दिए गए पैकेट में नमक, दाल तथा शक्कर का पैकेट नहीं मिलने की शिकायत विधायक शंकरसिंह रावत को मिली। शिकायत मिलते ही रावत मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली तो पाया कि शिकायत के बाद ​महिला को कम मिली सामग्री दे दी गई है।

इस पर ग्राम सेवक गर्ग ने बताया कि जिस प्रकार की पैकिंग आई है वहीं पैकिंग ग्रामीणों को दी जा रही है। इसके बाद सभी पैकेट को खोलकर चैक करने के बाद ही ग्रामीणों को दिया गया। मालूम हो कि विधायक कोष से वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री में 10 किलो आटा, दाल, तेल, शक्कर, मिर्च, हल्दी, धनिया, साबुन तथा नमक शामिल है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack