मुकेश कुमार शर्मा...
ब्यावर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए जंवरीलाल श्रीमाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 14 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एकेएच की पैथोलॉजी लैब में गुरुवार से शुरू हुए रक्तदान शिविर में प्रतिदिन 25 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
लॉक डाउन तथा धारा 144 की पालना को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट सदस्यों ने एक रक्तदान पूर्ण होने के बाद दूसरे डोनर को जरिए मोबाइल बुलाया जा रहा है और उसे आगे के क्रम में लागू किया जा रहा है।
समाजसेवी प्रवीण बडौला ने बताया कि रक्तदान के पश्चात प्रत्येक रक्तदाता को संस्था की ओर से एक सैनेटाइजर की बोतल, मॉस्क, हाथ धोने की साबुन तथा एक ज्यूस की बोतल दी जा रही है।
शिविर के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुकुल राजवंशी, घनश्याम, विवेक श्रीमाल, धनेन्द्र डोसी, संदीप डेडिया, विकास श्रीमाल, महावीर सिंघवी सहित अन्य अपनी सेवाएं दे रहे है। बडौला ने बताया कि शिविर में प्राप्त रक्त को पीड़ि़त मानवता की सेवार्थ काम में लिया जा सकेगा।
0 Comments