Business

header ads

कोरोना संकट में पत्रकार फ्रंटलाइन पर कर रहे हैं काम- सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन घोषित है। केंद्र से लेकर राज्यों की सरकारें आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिये घरों में ही रहने की सलाह दे रही है ताकि लोग इस संक्रमण की चपेट में ना आ सके। तो वहीं आजमन को समय-समय पर सही जानकारी मीडिया द्वारा दी जा रही है।

इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवल ने ट्वीट कर कहा है "देश में कई जगहों से खबरें आ रही है की कई पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संकट में पत्रकार इस समय फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं। इसलिए हमनें पत्रकार साथियों के लिए एक अलग सेंटर बनाया है जहां हर पत्रकार साथी अपना निशुल्क टेस्ट करवा सकता है।"
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ती जा रही है और मुंबई में सोमवार को 53 पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack