अहमदाबाद। विशेष चिकित्सक टीम ने गुजरात सीएम विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट किया। टेस्ट को लेकर गुजरात सरकार का कहना है कि सीएम रुपाणी की तबीयत सही है और वह पूरी तरह नॉर्मल हैं लेकिन उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला किया है। अब सीएम अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि सीएम रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ कांग्रेस के विधायक इमरान खेडावाला की मीटिंग हुई थी। बता दें कि कल ही खेडावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सतर्कता बरतते हुए आज सीएम विजय रुपाणी ने कोरोना टेस्ट करवाया।
0 Comments