अमेठी। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्यों की सरकार जनता की हर संभव मदद कर रही है तो वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस पर एकजुट होकर इस जंग में जनता का साथ दे रही है।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी से कोरोना योद्धाओं की सहायता करना शुरू कर दिया है और इसकी जिम्मेदारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है जो कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ आमजन की भी मदद में जुटें हैं।
इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल का कहना है कि राहुल गांधी ने लगभग 12 हजार सैनेटाइजर, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन बांटने का कार्य जिला कंग्रेस कमेटी के द्वारा शुरू किया गया है।
इस वैश्विक महामारी से युद्ध करने वाले योद्धाओं बैंक के कर्मचारी व अधिकारी, पुलिस, पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधियों, कोटेदारों एवं अन्य तक उपरोक्त किट पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है जो इस संकट की घड़ी में अपनी जान पर खेल कर समाज सेवा में जुटे हैं।
0 Comments