ब्यावर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान देशभर में लागू लॉकडाउन की पालना को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों तथा पुलिस मित्रों की सेवा से शहर अभिभूत है। कोरोना वीरों की सेवा भावना व कर्तव्य निष्ठा की सराहना की।
बता दें कि बुधवार को अजमेरी गेट स्थित श्याम आयुर्वेदिक स्टोर के संचालक कृष्ण गोपाल गर्ग के नेतृत्व में आसपास के दुकानदारों ने भगत चौराहे पर सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों तथा पुलिस मित्रों का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सलीम रहमानी, अमन तथा राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments