Business

header ads

लॉकडाउन: उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर जिले में स्थित चाकसू के कुम्हारियावास, तितरिया पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। बता दें कि सरकार ने मॉडिफाई लॉकडाउन में ग्रामीणों को मनरेगा के तहत काम देने की शुरुआत की है जिससे ग्रामीणों को आर्थिक सम्बल मिलेगा।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री पायलट ने जायजा लेने के दौरान निर्देश दिए है कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाये। उपमुख्यमंत्री पायलट नरेगा कार्यरत स्थान पर सुविधाओं का ब्योरा लेते हुए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और दवाई व्यवस्था की जांच की।

पायलट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और साबुन की व्यवस्था हो। इस दौरान उपमुख्यमंत्री पायलट ने महिला श्रमिकों से बात की और उनसे जानकारी ली कि पर्याप्त सुविधा समय पर मिल रही है या नहीं। इस पर महिला श्रमिकों ने कार्य और अन्य सुविधा मिलने पर खुशी जताई।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack