Business

header ads

पाक विस्थापित परिवारों को BPL की तरह सभी सुविधाएं दे सरकार- राजेन्द राठौड़

राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश में 6 हजार पाक विस्थापितों को स्थायी नागरिकता मिलने तक बीपीएल की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके खाते में ढाई-ढाई हजार रुपए डाले जाने चाहिए, जिससे कोरोना वायरस से लड़ सके। वर्तमान में ये परिवार बेहद गरीबी व दयनीय हालात में जीवन यापन कर रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने इन परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग रखी थी, इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टरों को इन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इन परिवारों को बीपीएल की तरह सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack