Business

header ads

CM योगी ने 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में भेजे 871 करोड़ रुपए


लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन पूरे देश में घोषित है तो वहीं उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ आमजन को हर संभव मदद मुहैया करवा रहे हैं। सीएम योगी गरीब तबके के लोगों का विशेष ध्यान रख रहे हैं और उन्हें भूखा नहीं सोने दे रहे हैं तो वहीं उनके लिये घर बैठे हर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशन पाने वाले 86,71,781 लाभार्थियों के खातों में 871.4693 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेज दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से भेजी। योगी ने पिछले दिनों मनरेगा मजदूरों के खाते में भी डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी थी।

गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद सहित अन्य जनपदों के लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि हम गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को अनाथ या असहाय नहीं छोड़ सकते हैं। सरकार सम्बल के रूप में उनके साथ खड़ी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack