Business

header ads

उत्तरप्रदेश CM योगी ने की कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतू लागू लाॅकडाउन की समीक्षा


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को को सरकारी आवास पर कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतू लागू लाॅकडाउन की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि शल्टर हॉम्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाये। शल्टर हॉम्स में भोजन, पेयजल, दवा आदि की पूरी व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि एनेस्थेशिया, फिजीशियन, गाइनकालाॅजी तथा बाल राग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची तैयार कर इन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। इनके साथ ही आयुष के चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का भी प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजकीय मेडिकल काॅलेज में कोविड-19 की टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीपीई का निर्माण राज्य में किया जाए। उन्होंन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मास्क बनाए जाने पर बल दिया। युवा वाॅलेन्टियर्स विशेष रूप से युवक मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी तथा एनएसएस के लोगों का प्रशिक्षित कर इनकी सवाएं ली जाएं। वस्तुओं की होम डिलीवरी सिस्टम का सुदृढ़ बनाने के लिए पोस्टमैन की सेवाएं ली जाएं।

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल एवं संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack