देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान पुलिस के मुखिया 'डीजीपी' भूपेंद्र सिंह यादव ने राजस्थान पुलिस दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हर साल 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस के रूप में मनाते आये हैं लेकिन इस बार कोरोना कोविड19 के चलते इस बार इसे समारोह पूर्वक ना मनाकर सादगी से जहां हैं, जैसे हैं और ड्यूटी पर ही मनायेंगे। इस संदर्भ में विस्तृत निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान अब तक हमारे सभी सार्थियों ने चिकित्साकर्मियों व अन्यकर्मियों के साथ मिलकर बेहद ही सराहनीय कार्य किया है। साहस, हिम्मत के साथ-साथ संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय दिया है। इससे राजस्थान पुलिस का मान बढ़ा है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी हमारे साथी इसी तरह कार्य करते रहेंगे।
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए यह भी कहा कि हमें इस कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन व खुद का भी विशेष ध्यान रखना हैं और जनता की परेशानियों को त्वरित निपटाने का कार्य और मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखना है व अपना धैर्य नहीं खोना है।
0 Comments