Business

header ads

राजस्थान ने रोकी कोरोना संक्रमण की एंटी बॉडी रैपिड टेस्टिंग, ICMR को दी सूचना

देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 अप्रैल को 1658 तक पहुंच गई है। मंगलवार को ही कोरोना संक्रमण के 52 नये केस सामने आए हैं। इसी बीच राजस्थान से चौंकाने वाली खबर यह आई है कि राजस्थान ने कोरोना संक्रमण का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया है।

इसकी वजह यह बताई जा रही है कि कोरोना रैपिड किट जांच में खरा नहीं उतर रहा है। इस पर रोक लगाकर आईसीएमआर को सूचना दी गई है। बता दें कि यह किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में मंत्री डॉ. रघु शर्मा कहते हैं कि यह देखने में आया है कि कोरोना रैपिड किट में जांच रिपोर्ट सही नहीं आ रही है जबकि मेडिकल स्टाफ की तरफ से इसमें कोई प्रक्रियागत चूक नहीं बरती जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack