गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के एक दिन बाद देश के अधिकतर राज्यों ने रविवार को लॉकडाउन 5 पर नई गाइडलाइंस जारी की है। राजस्थान सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई तरह की गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी है।
गहलोत सरकार ने 1 जून से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दुकानें, ब्यूटी पार्लर, सामुदायिक पार्कों समेत एक साथ कई चीजों को खोलने की इजाजत दे दी। एसीएस होम राजीव स्वरूप ने मीडिया को इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।
इसी के तहत राजस्थान सरकार ने अनलॉक-1 पर गाइडलाइन्स जारी करते हुए सरकारी दफ्तरों में पूरी क्षमता के साथ काम करने की छूट दी है। तो वहीं 18 जून से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा होगी। इसके साथ ही व्यावसायिक वाहनों को चलाने की इजाजत दी गई है। बसों और टैक्सी को चलाने की इजाजत दी गई है। लेकिन सिटी बसों को चलाने की इजाजत नहीं दी गई है।
0 Comments