उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पारस अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज से इस घातक संक्रमण का फैलना ऐसा शुरू हुआ जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बता दें कि आगरा की सेंट्रल जेल कोरोना संक्रमण का गढ़ बनता जा रहा है। बुधवार को करीब 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलते ही फिलहाल 100 कैदियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में निरुद्ध सजायाफ्ता कैदी की 9 मई को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी।
इस संदर्भ में डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि झांसी का रहने वाला वीरेंद्र नाम का कैदी दिसंबर 2019 में हत्या के प्रकरण में आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। जिसे हाई ब्लड प्रेशर व फेफड़े की बीमारी के चलते उसकी तबीयत बिगड़ने पर 3 मई को सरोजनी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाया गया और 9 मई को उसकी मौत हो गई।
0 Comments