Business

header ads

राजस्थान में 2666 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, जयपुर में 928 पहुंची संख्या...देंखे लिस्ट

देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान में कोरोना बम फट चुका है और इसी का परिणाम है कि यहां पर कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ते ही जा रहे हैं तो वहीं मौतों के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है। बता दें कि राजस्थान में आज रात 9 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 82 नये कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं जिनकों मिलाकर अब तक राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2666 तक पहुंच गई है।

रिपोर्ट के अनुसार जिलेवार कोरोना पॉजिटिव की बात करें तो उनमें अजमेर से 161, अलवर से 9, बांसवाड़ा से 66, बारां से 1, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 111, भीलवाड़ा से 37, बीकानेर से 37, चितौड़गढ़ से 26, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 928, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 40, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 545, करौली से 03, कोटा से 204, नागौर से 118, पाली से 12, प्रतापगढ़ से 02, राजसमंद से 02, सवाईमाधोपुर से 08, सीकर से 06, टोंक से 134, उदयपुर से 08 मामले अब तक देखने को मिले हैं। इनके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 8 हजार 543 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 1 लाख 277 सैंपल निगेटिव आए हैं तो वहीं अभी 5 हजार 600 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack