Business

header ads

लॉकडाउन 3.0 में नियमों का पालन दृढ़ता से करें- राज्यपाल मिश्र

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोराना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन 3.0 आरम्भ हो गया है। यह लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि देखा गया है कि कल अनेक स्थानों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, यह दुःखद एवं चिंता का विषय है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लोग सभी नियमों का पालन करें। सामाजिक दूरी को बनाये रखें। कोरोना से लड़ने के लिए यह अति आवश्यक है।कोविड-19 के लॉक डाउन के इस फेज में नियमों का पालन अवश्य करें। यह फेज महत्वपूर्ण है। इन दो सप्ताहों में वायरस संक्रमण सबसे ऊपरी हिस्से पर है।

उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि घर पर रहें, सावधानी से रहें और स्वस्थ रहें।इसी में सभी की भलाईं है। इसी में सभी का कल्याण है। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से ही कोरोना जैसी महामारी का जबरदस्त तरीके से मुकाबला किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack