Business

header ads

असम में बाढ़ से हालात खराब : बाढ़ के पानी में डूबे 321 गांव

असम में बाढ़ के चलते स्थिति खराब होती जा रही है। बढ़ा के कारण एक व्यक्ति के मौत की खबर सामने आई है तो वहीं इस बाढ़ के चलते 11 जिलों में करीब 3 लाख लोग प्रभावित हुये हैं।

गौरतलब है कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार गोलपारा जिले के रोंगजुली में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने गोलपारा में पिछले 24 घंटों में करीब 9 लोगों को बचाया है जबकि 172.53 क्विंटल चावल,  दाल,  नमक और 804.42 लीटर सरसों का तेल और तिरपाल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरित किया गया है।

बाढ़ के चलते ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के निमाटीघाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ के पानी में 321 गांव डूबे हुए हैं जबकि 2,678 हेक्टेयर फसल क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य के पांच जिलों में 57 राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां 16,720 लोग शरण लिए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack