Business

header ads

सरपंच हत्या प्रकरण: 4 आरोपी गिरफ्तार, जयपुर में भी 2 लोगों को मारने का था प्लान...

देवेंद्र शर्मा..
राजस्थान की जयपुर ग्रामीण पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुछ दिन पूर्व अमरसर में सरपंच ओम प्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आए हैं।

मामले का खुलासा करते हुए आईजी रेंज जयपुर एस सेंगाथिर और जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 थानों की पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी थी और 7 दिन के अंदर वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरी वारदात में अंतरराज्यीय कुख्यात हिमांशु गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था तो वहीं पूछताछ में कुख्यात गैंग द्वारा जयपुर के अन्य दो व्यक्तियों की भी हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी उससे पहले ही इन्हें धरदबोचा।

पुलिस ने बताया कि सरपंच की हत्या 18 मई को आपसी रंजिश व लेनदेन के चलते गोली मारकर की गई थी और हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिनमें नागौर के मकराना में गोली मारकर हत्या करना, जयपुर शहर में झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर पर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास, राजापार्क में फायरिंग करना और जयपुर शहर के कई थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने बताया कि अमरसर हत्याकांड के बाद यदि पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ये आरोपी जयपुर में दो व्यक्तियों की हत्या करने की योजना बना चुके थे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack