वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये दुनियाभर में लॉकडाउन जारी है और इसी के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो कि 31 मई तक जारी रहेगा।
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ छूट दी है यानि अब रेड जोन में शर्तो के साथ पार्क में जाने और टैक्सी चलाने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के गृह सचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार लॉकडाउन 4 में कुछ आवश्यक बदलाव किए गये हैं।
इस नये आदेशों के अनुसार राजस्थान में अब रेड जोन में पार्क, सामुदायिक पार्क सुबह 7 बजे से शाम 6:45 बजे तक लिए खोले जा सकेंगे। तो वहीं रेड जोन में उबर और ओला समेत टैक्सी और ऑटो चल सकेंगी और एयरपोर्ट अथॉरिटीज की अनुमति के अनुसार एयरपोर्ट्स पर टैक्सी चलेंगी।
0 Comments