Business

header ads

हंदवाड़ा मुठभेड़ में कर्नल सहित 5 जवान शहीद, PM मोदी बोले-"बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा"

कश्मीर के हंदवाड़ा के एक गांव में हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं तो वहीं चंजमुला इलाके में हुए इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है कि "हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने बहुत की समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"

हंदवाड़ा में आतंक-रोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों समेत पांच जवानों के शहीद होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए इसे 'बेहद परेशान करने वाला और दर्द भरा' करार दिया। सिंह ने कहा कि जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में साहस की मिसाल पेश की और उनकी बहादुरी और संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack