Business

header ads

लॉकडाउन 5.0 : देशभर में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा...क्या मिली छूट, देखें

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ाया गया है और लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है। 

बता दें कि लॉकडाउन 5.0 यह 1 जून से 30 जून तक रहेगा तो वहीं कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है।

गाइडलाइंस के अनुसार लॉकडाउन तीन फेज में खुलेगा। सरकार ने पहले फेज के तहत 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है।

दूसरे फेज के तहत स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र ने राज्यों पर छोड़ है। जुलाई में राज्य इस पर फैसला लेगी।

तो वहीं देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। अभी तक ये शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था। लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे। लोगों को अब पास दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। शॉपिंग मॉल्स को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack