नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानि आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी का यह राष्ट्र के नाम 5वां संबोधन होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर आज राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी गई है। सूत्रों को कहना है कि कोरोना COVID-19 महामारी के बीच आगे के फैसलों की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संबोधन में देंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित किया था।
0 Comments