Business

header ads

ऑस्ट्रेलिया ने राजधानी कैनबरा को किया कोरोना वायरस से मुक्त घोषित

ऑस्ट्रेलिया के 8 राज्यों में से राजधानी क्षेत्र कैनबरा खुद को कोरोना वायरस के किसी भी ज्ञात मामलों से मुक्त घोषित करने वाला पहला इलाका बन गया है। इस संदर्भ में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरिन कोलमेन ने कहा कि राजधानी कैनबरा के आस पास का क्षेत्र 7 सप्ताह में पहली बार गुरूवार को कोरोना वायरस के किसी भी रिकॉर्ड किए गए मामले से मुक्त हुआ, क्योंकि इससे संक्रमित आखिरी मरीज भी ठीक हो गया है।

उन्होंने बताया कि कैनबरा में कोविड-19 के 106 मामलों की पुष्टि हुई थी और तीन मरीजों की मौत हुई है। राजधानी क्षेत्र की आबादी 420,000 है। कैनबरा में पिछले हफ्ते जुखाम या फ्लू के लक्षण वाले लोगों को कोविड-19 की निशुल्क जांच की पेशकश की गई थी।d.d.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack