Business

header ads

औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी मजदूरों की मौत, ये सभी थे मध्यप्रदेश के निवासी

लॉकडाउन की वजह से मजदूरों ने अपने घर की ओर पलायन शुरू कर दिया है और कई तो पैदल ही घर की ओर निकल पड़े हैं। ऐसे में लगभग 15 मजदूर घर पहुंचे की आस के चलते पैदल ही निकल पड़े और एक हादसे का शिकार हो गये।

बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बदनापुर-करमाड रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह जब एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसी दौरान लगभग 15 से अधिक मजदूरों को रौंद कर चली गई। इस हादसे में सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य घायलों को हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिन मजदूरों की मौत हुई है वो सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र के जालना में एसआरजी कंपनी में कार्यरत थे। 5 मई को इन सभी मजदूरों ने जालना से अपना सफर शुरू किया। पहले ये सभी सड़क के रास्ते आ रहे थे लेकिन औरंगाबाद के पास आते हुए इन्होंने रेलवे ट्रैक के साथ चलना शुरू किया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack