उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मौजूदा तबादला सीजन 2020-2021 के लिए सभी तबादले अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे।
बता दें कि यह आदेश मंगलवार देर रात जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अपरिहार्य कारणों से होने वाले तबादले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद ही हो सकेंगे। आदेश में लिखा है कि मृत्यु, चिकित्सा आपात स्थिति, प्रोन्नति, इस्तीफे, निलंबन जैसे कारणों से रिक्त हुए पद संबंधित अधिकारियों की मंजूरी के बाद स्थानांतरण से भरे जा सकते हैं।
0 Comments