अब्दुल्लाह खान...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन घोषित है। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस को ध्यान में रखते हुये राजस्थान के टोंक जिले के मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों ने लॉकडाउन व कर्फ्यू को आगे बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि 'समस्त मुस्लिम समाज' टोंक के सदस्यों ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ईद उल फितर तक टोंक में लॉकडाउन और कर्फ्यू बढ़ाने की मांग की है।
खत में लिखा है यदि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान ढील दी जाती है तो त्यौहार के चलते लोग खरीददारी करने निकलेंगे इससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाएगी। जिसके चलते आज मज़हर आलम एडवोकेट, इमदाद खान पार्षद, रईस एडवोकेट, शाहिद सईद पार्षद, अकील अहमद पार्षद, विकास लोदी पार्षद और अजमल खान पार्षद ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
0 Comments