जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ताओं, पेनलिस्ट, मीडिया प्रभारी, ज़िलों के मीडिया प्रभारियों को ओडियो ब्रिज के माध्यम से सम्बोधित किया।
इस दौरान खन्ना ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत सरकार ने जो पैकेज दिया है, उसका प्रचार प्रसार मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा होना चाहिए, ताकि उन लोगों को इसका लाभ मिल सके जो इसके लाभार्थी हो सकते हैं।
पूनियां ने कहा कि पिछले एक वर्ष में भारत सरकार ने अनेको ऐसे काम किए हैं, जिस पर हर देशवासी को गर्व है। धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक़ का ख़ात्मा, नागरिकता संशोधन अधिनियम, राममंदिर निर्माण जैसे अनेको ऐसे फ़ेसले है जो ऐतिहासिक हैं।
0 Comments