Business

header ads

लॉकडाउन में संपन्न हुआ पाणिग्रहण संस्कार, दो सगी बहनें परिणय सूत्र में बंधी

मुकेश कुमार शर्मा...
कोरोना संक्रमण के दौरान घोषित लॉकडाउन के दौरान देशभर में सभी गतिविधियां बंद है। लेकिन विधि के विधान के चलते विवाह आदि रस्में संपन्न हो रही है। यह बात दीगर है कि इन विवाह रस्मों में किसी भी प्रकार का कोई शोर-शराबा नहीं है। ना बैंड है, ना घोड़ी और ना ही बाराती नजर आ रहे हैं लेकिन विधि के विधान के चलते पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हो रहे हैं।

केवल मात्र कुछ लोगों की उपस्थिति में लॉकडाउन की शर्तों की पालना करते हुए वर-वधू सात फेरे लेकर जीवन साथी बनकर एक दूसरे के हमसफर बन रहे हैं। ऐसी ही एक शादी राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर में संपन्न हुई जिसमें दो सगी बहिनें परिणय सूत्र में बंधी।

जानकारी के अनुसार छावनी फाटक बाहर निवासी पोखरमल सांखला की दो पुत्रियां यशोदा व प्रेमिला की शादी गुरुवार को हल्के समारोह के तहत संपन्न हुई। जिसमें यशोदा की शादी बलाड रोड निवासी राजकुमार गहलोत के पुत्र मनीष के साथ तथा प्रेमिला का विवाह सोजत सिटी निवासी रतनलाल परिहार के पुत्र राजकुमार गहलोत के साथ संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack