नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी है। इसका कारण कोरोना संक्रमण महामारी को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन है जो अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि भारतीय ऑटोमोबाइल जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पिछले महीने अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी।
बता दें कि कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है। हालांकि बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है। निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन किया गया।d.d.
0 Comments