Business

header ads

पीएम मोदी ने तूफान से प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल में हालात का लिया जायजा

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल में हालात का जायजा शुक्रवार को जायजा लिया। बता दें कि पीएम मोदी पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डा पहुंचे जहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि पीएम मोदी मोदी ने अम्फान तूफान से तबाह हुए पश्चिम बंगाल के कई जिलों का हवाई दौरा किया। इसके बाद उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया।

तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशि है। अम्फान तूफान के कारण एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा था अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद करीब 77 लोगों का जीवन नहीं बचा पाएं, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack