Business

header ads

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

देवेंद्र शर्मा...
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक कांस्टेबल द्वारा मानसिक विक्षिप्त युवक की बेरहमी पिटाई करने का मामला सामने आया है तो वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसमें दो पुलिसकर्मी गांव के एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित युवक उन पुलिस वालों से दया की भीख मांगते हुये नजर आ रहा है लेकिन इनका ह्र्द नहीं पसीजा। 2 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में लगातार मानसिक विक्षिप्त की पिटाई की जा रही है जो कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है।

मानसिक विक्षिप्त युवक को युवक को जमीन पर लेटा कर किस तरह पीटा जा रहा है जैसे इसने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पैरों से भी युवक के चेहरे पर लात मारी जा रही है। 

बता दें कि इस घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास किया है। वीडियो के साथ लिखा गया है कि 'इटावा के बीबा मऊ गांव में फिर सामने आया यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा। SO संरक्षित सिपाही ने निर्दोष मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीटा।' वीडियो वायरल होने के बाद मात्र दोषी सिपाही पर निलंबन की कार्रवाई अपर्याप्त। जांच करा SO को भी किया जाए निलंबित।'
तो वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए इटावा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही समाजवादी पार्टी को जवाब दिया, जवाब में कहा गया-' उक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर की जांच उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।'
उक्त प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो में पिट रहे शख्स का नाम सुनील है और वह नशेड़ी प्रवृत्ति का है और कई बार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। गांव के रहने वाले एक शख्स की सुनील के खिलाफ मिली मारपीट की शिकायत पर ही पुलिसकर्मी वहां पहुंची थी। जैसे ही वह वहां पहुंचे तो सुनील ने चाकू निकाल लिया। आरोपी को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack