Business

header ads

सहकारिता में कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच

जयपुर। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा सहकारिता विभाग को आवंटित 132 कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य 1 जून से 3 जून 2020 तक नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल, जयपुर में होगा।

इस संदर्भ में प्रमुख सचिव नरेशपाल गंगवार का कहना है कि सूची की क्रम संख्या 1 से 45 तक चयनित अभ्यर्थी 1 जून को, क्रम संख्या 46 से 90 तक के अभ्यर्थी 2 जून को तथा क्रम संख्या 91 से 127 (1 से 5 टीएसपी अभ्यर्थी) तक के अभ्यर्थी 3 जून को नेहरू सहकार भवन में प्रातः 11 बजे काउंसलिंग के लिये अपनी उपस्थिति देंगे। 

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विभाग को आवंटित कनिष्ठ सहायकों की सूची विभागीय वेबसाइट www.rajsahakar.rajasthan.gov.in Rajasthan Progressive Cooperatives - Rajasthan Progressive Cooperatives राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (राजफैड) अधिकांश लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि राजस्थान राज्य देश के प्रमुख कृषि राज्यों में से एक है। राजफेड www.rajsahakar.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack