Business

header ads

मारवाड़ का नाम रोशन कर रहीं मारवाड़ की 'अनुसूर्या'

राजस्थान के पाली जिले में स्थित मारवाड़ के बांता रघुनाथ गढ़ में पली बड़ी मारवाड़ की बेटी अनुसूर्या पंवार ने संगीत में अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। बता दें कि अनुसूर्या ने एमए करने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया और बॉलीवुड की फ़िल्म इंडस्ट्री की ज़ी म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर राजस्थान के परंपरागत लोक गीतों को भी बढ़ावा दे रही हैं।

राजस्थान के संगीत में बदलाव आने से राजस्थान के लोक गीतों की लुप्त हो चुकी पहचान को फिर उजागर करने की कोशिश की है। अनुसूर्या पंवार ने वापस लोक गीतों के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को एक बार फिर से सबके सामने लाने की पहल की है।

अनुसूर्या पंवार द्वारा लिखा व गाया गया गीत 'बाजूदार बंगड़ी' ब्यावर के न्यू तानसेन स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ है और साउंड रिकॉर्डिस्ट और म्यूजिक कंपोजर जीत कुमावत ने पत्रकारों को बताया कि यह गीत यूट्यूब के ज़ी म्यूजिक राजस्थानी चैनेल पर रिलीज होगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack