Business

header ads

टोंक कर्फ्यू में ढील: छूट वाले समय में कर सकते हैं खरीददारी

अब्दुल्लाह खान...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन घोषित है। इसी बीच राजस्थान के टोंक जिला भी पूरी तरह से बंद है लेकिन लोगों को हल्की राहत देते हुये कर्फ्यू में ढील दी गई है।

इस संदर्भ में टोंक जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि कल यानि रविवार से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपनी-अपनी दुकानें खोल सकते हैं लेकिन इसमें प्रतिबंधित दुकानें बंद रहेंगी। जिसमें से कुछ दुकानें जैसे ब्यूटीपार्लर, नाई की दुकान, गुटखा अर्थात भीड़भाड वाली वह जगह जहां से संक्रमण फैलने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होगी ऐसी दुकानों को बंद रखने के ही निर्देश है।

वहीं कलेक्टर शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य होगा नहीं तो इसके लिये जुर्माना भुगतना पड़ेगा और शाम 7 बजे से कर्फ्यू नियमित रहेगा। उल्लेखनीय है कि यहां 2 अप्रैल से कर्फ्यू लगाया हुआ था।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack