Business

header ads

श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों ने अब तक लाखों लोगों को पहुंचाया घर...


वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन घोषित है। इसी बीच केंद्र व राज्यों की सरकारें लोगों की हर संभव मदद का प्रयास कर रही है तो वहीं श्रमिकों को कोई परेशानी ना हो उसके चलते रेलवे ने उन्हें उनके गांव पहुंचाने के लिये रेल सेवा शुरू कर रखी है।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्‍पेशल रेलगाडि़यों के जरिये अब तक लगभग 31 लाख से अधिक लोगों को अपने-अपने गृह राज्‍यों में पहुंचाकर यात्री परिवहन का नया मानदंड स्‍थापित किया है। 

गौरतलब है कि देश के विभिन्‍न राज्‍यों से करीब 2 हजार 317 श्रमिक स्‍पेशल रेलगाडि़यां चलाई गई हैं ताकि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्‍य लोगों को उनके गांव व शहर पहुंचाया जा सके।

रेलवे ने देशभर में विभिन्‍न स्‍टेशनों तक जाने वाली 230 ट्रेनों की सभी श्रेणियों के लिए आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। टिकट ऑनलाइन या रेलवे के आरक्षण काउंटर से खरीदे जा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने बताया कि कल से अब तक 13 लाख यात्री टिकट खरीद चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack