Business

header ads

"यूपी-एमपी की सरकार मजदूरों के मार रही है लाठी"- मंत्री खाचरियावास

देवेंद्र शर्मा...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन घोषित है। इसी बीच लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तीन राज्यों की सरकारों पर निशाना साधा है।

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस सरकार में मंत्री खाचरियावास ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार पर प्रवासी श्रमिकों को लेकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारें मजदूरों के लाठी मार रही हैं और बिहार की सरकार उन्हें घुसने नहीं दे रही। ऐसे में राजस्थान की सरकार ने प्रवासी श्रमिकों का दर्द समझा है और उनके ​लिये रोटी जैसी अन्य सुविधा मुहैया कराई है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जिसने सबसे पहले श्रमिक बस सेवा शुरू की है। केंद्र सरकार को देशभर में श्रमिक बस सेवा शुरू करनी चाहिये जिससे मजदूरों का दर्द दूर हो और बिना परेशानी के वह गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack