Business

header ads

सितम्‍बर से फिर खुलेंगे हुनर हाट...

नई दिल्ली। अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री ने मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के वजह से हुनर हाट बंद पड़े थे और अब लोकल से ग्‍लोबल के नारे के साथ इन्‍हें फिर से खोला जायेगा और अधिक संख्‍या में हस्‍तशिल्‍पी तथा दस्‍तकार इनमें हिस्‍सा लेंगे।

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा, हुनर हाट आम लोगों के सशक्‍तीकरण का माध्‍यम बन गये हैं और देशभर में लगभग 5 लाख से अधिक दस्‍तकारों, हस्‍तशिल्पियों, खानपान विशेषज्ञों और अन्‍य लोगों को पिछले 5 सालों में इनसे रोजगार मिला है। हुनर हाट बड़े लोकप्रिय हुए हैं और हस्‍त निर्मित स्‍वदेशी वस्‍तुओं का केन्‍द्र बन गये हैं।

उन्‍होंने बताया हुनर हाटों में सोशल डिस्‍टेंसिंग, मॉस्‍क पहनने और साफ-सफाई जैसी तमाम एहतियात बरती जायेंगी। आने वाले दिनों में दिल्‍ली, प्रयागराज, भोपाल, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्‍नई, कोलकाता, अहमदाबाद और लखनऊ समेत कई स्‍थानों पर हुनर हाट का आयोजन किया जायेगा।d.d.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack