Business

header ads

कोरोना महामारी में मरीज हित में करेंगे कार्य, एड्स संविदा कर्मियों का विरोध जारी

राजस्थान के चूरू जिले में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम नाको के तहत राजस्थान स्टेट एड्स सोसायटी के अधीन कार्यरत समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा प्रदेशभर में सैलेरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुधवार से काली पट्टी बांधकर वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुये शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर मरीज हित में कार्य किया जा रहा है।

नाको द्वारा वित्तिय वर्ष 2020-21 में मेडिकल ऑफिसर व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ही सैलेरी बढ़ोतरी की है किन्तु अन्य संवर्गों के यथा डेपकू, एआरटी, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, ब्लड़ बैंक, एसटीआई, एसआरएल इत्यादि में लगे जिला लेखा सहायक, जिला एमएनडी सहायक, डाटा मैनेजर, स्टाफ नर्स, काउन्सलर, एलटी, फार्मासिस्ट, सीसीसी इत्यादि एड्स संविदा कार्मिकों को दरकिनार कर दोहरी नीति अपनाई गई है जो कि एड्स संविदा कार्मिकों पर कुठाराघात है।

इस अवसर पर एफआईएआर टी सेंटर परामर्शदाता प्रियंका शर्मा, आईसीटीसी काउन्सलर जसविंद्र कौर, पीपीटीसी काउन्सलर ममता शर्मा, ब्लड बैंक काउन्सलर दिलीप कुमार सहित समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर मरीज हित में कार्य को अंजाम दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack