जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बगरू में स्थित ग्राम पंचायत पंवालिया, भापुरा, भम्भौरिया, देवलिया, ठिकरिया एवं नृसिंहपुरा का दौरा कर टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। किसानों ने सांसद बोहरा को बताया कि टिड्डीयां खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। इस पर सांसद बोहरा ने अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डी रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिये और राज्य सरकार से टिड्डीयों के खात्मे की मांग की।
इस दौरान सांसद बोहरा ने ग्रामवासियों द्वारा बिजली एवं पानी के संदर्भ में समस्या बताने पर मौके पर ही अधिकारियों को बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों के लिए भी छाया व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी श्रमिक को इस भीषण गर्मी के दौर में छाया व पेयजल की समस्या न हो।
0 Comments