Business

header ads

टोंक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: लूट गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को दबोचा

अब्दुल्लाह खान...
राजस्थान के टोंक जिले में स्थित अलीगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौरू के पास हुई लूट की वारदात का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया और मामले में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है।

टोंक SP आदर्श सिद्धू ने बताया कि 29 अप्रैल को सूचना मिली थी कि ग्राम चौरू से चौथ का बरवाड़ा जाने वाली रोड पर बाइक सवार दो व्यक्ति से एक गाड़ी में आये कुछ बदमाशों ने मारपीट कर 1.5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। उक्त सूचना पर वृत्ताधिकारी उनियारा, थानाधिकारी अलीगढ़ अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचे और परिवादी खेलदास मीना ने घटनाक्रम के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेशानुसार वृत्ताधिकारी उनियारा, थानाधिकारी अलीगढ़ द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तो वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में वृत्ताधिकारी वृत उनियारा कालूराम के नेतृत्व में साईबर सेल के साथ विशेष टीम का गठन करते हुये आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि गठित पुलिस टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिलते ही तीन आरोपियों को धरदबोच लिया गया जो कि सवाईमाधोपुर जिले के बताये जा रहे हैं और वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लूट की वारदात का खुलासा करने में कालूराम वृत्ताधिकारी वृत उनियारा, रामकृष्ण उपनि० थानाधिकारी थाना अलीगढ़, राधाकिशन उ0नि० थानाधिकारी थाना उनियारा, मीठालाल हैड कांस्टेबल थाना अलीगढ़, विनोद कुमार हैड कांस्टेबल थाना अलीगढ़, रामनारायण हैड कांस्टेबल थाना सोप, नेहनूलाल हैड कांस्टेबल थाना अलीगढ़, हरिशंकर कांस्टेबल थाना अलीगढ़, पिंकेश कांस्टेबल थाना अलीगढ़, रुकमकेश कांस्टेबल थाना अलीगढ़, बृजेन्द्र कांस्टेबल थाना अलीगढ़, महेन्द्र कांस्टेबल थाना अलीगढ़, लक्ष्मीनारायण कांस्टेबल थाना अलीगढ़, रविशंकर कांस्टेबल थाना अलीगढ़, बनवारी कांस्टेबल थाना अलीगढ़, प्रहलाद हैड कांस्टेबल थाना बनेठा, तुलसीराम कांस्टेबल थाना बनेठा और साईबर टीम में प्रेमचन्द हैड कांस्टेबल साईबर सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक टोंक, सुरेश कुमार हैड कांस्टेबल, साईबर सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक टोंक, राजेश कांस्टेबल साईबर सैल कार्यालय पुलिस अधीक्षक टोंक गठित टीम में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack