Business

header ads

तेज अधंड में भी नहीं रुके जयपुर पुलिस के 'कमांडोज', चारदिवारी के विभिन्न इलाकों से निकला पैदल मार्च

देवेंद्र शर्मा...
राजधानी जयपुर में एक बार फिर जयपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान दमखम दिखाया। इस बार गाड़ियों के काफिला नहीं था बल्कि पैदल मार्च था। इस पैदल मार्च में जयपुर के लगभग 300 से ज्यादा कमांडोज मौजूद थे। सबसे खास बात यह है कि जिस वक्त यह पैदल मार्च निकल रहा था उस दौरान तेज अंधड़ का दौर शुरू हो चुका था।

लेकिन जयपुर पुलिस के कमांडोज ने अधंड़ को किनारे में रखते हुए अपना पैदल मार्च जारी रखा। बता दें कि जयपुर पुलिस के कमांडोज का यह पैदल मार्च बड़ी चौपड़ से शुरू हुआ और चारदिवारी के विभिन्न इलाकों में होता हुआ वापस बड़ी चौपड़ पहुंचा। 

जयपुर पुलिस द्वारा निकाले गये इस पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य कोरोना के प्रति जागरूता और जयपुर पुलिस आमजन के साथ हर कदम पर खड़ी है, इसके माध्यम से यह संदेश दिया।

बता दें कि इस पैदल मार्च को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा और ट्रैफिक एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने लीड किया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack