अब्दुल्लाह खान...
टोंक। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना का पुलिस ने मात्र 36 घंटे में खुलासा करते हुये मामले में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि छोटा तख्ता तेलियों की गली में सूरजमल से बाइक सवार दो युवकों ने शराब के लिये रुपये मांगे थे, इस पर साहू ने इन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया तो बाइक सवार युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गये थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, वताधिकारी सौरभ तिवाड़ी व थानाधिकारी किशन लाल यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस विशेष टीम की सहायता से इन दोनों आरोपियों को मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी बदमाश प्रकृति के हैं जिन पर पहले से अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
0 Comments